अमृतसरः शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए एक्साइज विभाग सख्ती अपनाते हुए जगह-जगह छापेमारी कर रहा है। इस दौरान अमृतसर के मुकबुलपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में एक्साइज विभाग को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक्साइज विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 16 पेटी शराब के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए, एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर अरविंदर पाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मकबूलपुरे इलाके में 2 युवकों अवैध शराब की तस्करी करते हैं तथा वह अपने घर से ही शराब बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को काबू कर उनसे विभिन्न ब्रांड की 16 पेटी शराब बरामद की।
आरोपियों की पहचान वरिंदर और राम सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता पर भी शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मकबूलपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के मुताबिक मामला दर्ज कर दिया गया है।