
लुधियाना : पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और लुधियाना में सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग लोकसभा में केन्द्रीय स्वास्थय मंत्री पर खूब बरसे। 4 जून को वह सांसद चुने गए है। वड़िंग ने कहा कि मेरा केन्द्र सरकार से सवाल है एक तरफ हम कह रहे है कि दुनिया की सबसे बड़ी इकानोमी भारत बनने जा रहा है या बन गया है।
लेकिन आज भी गरीबी रेखा से नीचे या मिडल क्लास के लोग इस बीमारी का इलाज करवाने के लिए इधर-उधर धक्के खा रहे है। इस दौरान वड़िंग ने कहा कि पंजाब में कैंसर पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले पौने दो महीने से अधिकतर कैंसर पीड़ितों के पत्रों पर उन्होंने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के लिए हस्ताक्षर किए है।
उन्होंने कहा कि क्या ऐसा हो सकता है की कैंसर से लोगों का मुफ्त में इलाज हो सके। लोगों का इस बीमारी पर करोड़ों रुपए लग जाता है। लोगों की आर्थिक हालत इस बीमारी के कारण खराब हो जाती है।