
रोपड़/संदीप शर्माः भाखड़ा नहर में महिला ने छलांग लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। हालांकि महिला द्वारा भाखड़ा नहर में छलांग लगाते देखकर महिला को बचाने के लिए युवक नहर में कूद गया। बताया जा रहा हैकि पानी का बहाव तेज होने के चलते युवक भी पानी के बह गया। वहीं मृतिक महिला की पहचान 28 वर्षीय जसविंदर कौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक शादीशुदा थी और अपने मायके रोपड़ के भंगाला गांव आई हुई थी।
गोताखोरों की मदद से महिला जसविंदर कौर के शव को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन पानी के तेज बहाव होने के चलते युवक की तालाश जारी है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं महिला द्वारा आत्महत्या करने का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।