मोहाली : गत शाम को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरने के बाद रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। इसकी लाइव वीडियो सामने आई है। बता दें कि शाम से शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में अब भी NDRF और आर्मी की टीमें जुटी हुई हैं। NDRF अधिकारियों के मुताबिक मलबे में 5 लोग दब गए थे। इनमें 3 लड़के और 2 लड़कियां थीं। इनमें से एक लड़की को रात में निकाल लिया गया, जिसकी अस्पताल में मौत हो चुकी है।
रविवार सुबह एक और शव बरामद हो गया है। करीब 18 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और आर्मी की टीमें लगी हुई है। इससे पहले रात में एक लड़की को निकाला गया था, जो जिंदा थी, अस्पताल में उसकी मौत गई। जानकारी के अनुसार 4 लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की सूचना है। मौके पर पहु्ंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बचाव व राहत कार्य में जुट गये है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं।
मोहाली के कार्यवाहक DC विराज एस तिड़के ने देर रात जानकारी दी कि जिस लड़की की मलबे में दबने से मौत हो चुकी है, उसकी पहचान दृष्टि वर्मा (20) के रूप में हुई है। सुबह डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। जहां बिल्डिंग गिरी है, उस साइट पर सीवर का पानी भर गया है, जिससे मलबे में दबे लोगों के जिंदा रहने की उम्मीद कम है। जानकारी के अनुसार लेंटर को काटकर मलबा हटाने का काम जारी है।