लुधियानाः फोकल प्वाइंट स्थित राजीव गांधी कॉलोनी में घर में गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लगने का मामला सामने आया है। यह हादसा सुबह नाश्ता बनाने के समय हुआ है। हादसे में मां-बेटे बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रैफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे एक घर में जोरदार धमाका हुआ और बाद में आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं कॉलोनी के प्रधान विजयेंद्र कुमार ने बताया कि जब आग लगी तो मां-बेटा घर पर थे। जॉकी पास की ही एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है और धमाके के बाद मलबा आस-पास के घरों में बिखर गया। धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग भी वहां पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, जिसने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। पीड़िता ललिता बेटे सोनू के लिए नाश्ता बना रही थी, उस दौरान यह हादसा हुआ।
ललिता ने बताया कि जब वह चाय बनाने लगी तो अचानक गैस सिलेंडर फट गया और घर में आग लग गई। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे और उसके बेटे को घर से बाहर निकाला लेकिन तब तक बेटा जल चुका था। ललिता ने बताया कि उसका बेटा दस साल का है और वह विधवा है। घर चलाने के लिए वह एक फैक्ट्री में काम करती है। पीड़िता ललिता ने सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उसने बताया कि घटना में उसका घर भी जल गया है।