अमृतसर : पिछले दिनों पंज सिंह साहिबों ने श्री अकाल तख्त साहिब पर एकत्रित होकर अकाली दल सरकार के दौरान की गई गलतियों के कारण अकाली नेताओं और सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई थी, जिसके बाद आज इन अकाली नेताओं ने अपनी धार्मिक सजा भी काटी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते दिन श्री अकाल तख्त साहिब, जत्थेदार और पंथ सिंह साहिबों ने जो निर्णय लिया गया है वह बहुत ही सराहनीय है और किसी की भी गलती को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
सुखबीर सिंह बादल सहित अकाली नेताओं को जो सजा दी गई है वह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पहले भी अकाली दल के सिद्धांतों का पालन करती रही है, अगर नवीं अकाली दल बनेगी, तो दिल्ली कमेटी उसका समर्थन जरूर करेगी। उन्होंने कहा कि 1920 से अकाली नेताओं के बलिदान से बने अकाली दल को फिर से देखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को अब इस सजा के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए।
क्योंकि सिंह साहिबों ने बहुत समझदारी से अकाली दल बनाया है उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह बादल को दिया गया फख्र-ए-कौम वापिस लेना सही नही है, लेकिन कौम के हित के लिए यह एक अच्छा फैसला है क्योंकि अगर कौम कोई अच्छा काम करता है, तो उसे पुरस्कार दिया जा सकता है यदि कोई बुरे कार्य करता है तो उसका पुरस्कार भी वापिस लिया जा सकता है। जो कि पंज सिंह साहिबानो द्वारा देश को दिया गया एक अच्छा संदेश है।