अमृतसर : स्कूटी और ई-रिक्शा की टक्कर होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार युवती ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसके बाद ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनमोहन सिंह निवासी रंजीत एवेन्यू के तौर पर हुई है। मृतक के भाई दलजीत सिंह ने बताया कि मनमोहन ई-रिक्शा चलता था और रोजाना अमृतसर से फतेहगढ़ चूड़ियां सवारियां लेकर जाता था।
रोजाना की तरह मनमोहन सिंह फतेहगढ़ चूड़ियां रोड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जब उसका भाई पैलेस के नजदीक पहुंचा, तो सामने से आई स्कूटी सवार युवती ने टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। जिसके बाद मनमोहन को गंभीर हालत में श्री गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। हादसे के बाद युवती मौके से फरार हो गई। पुलिस ने दलजीत सिंह की शिकायत पर मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।