अमृतसर : हरियाणा में हो रहे चुनावों को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है और सबसे ज्दाया मुद्दा किसान आंदोलन का है। बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सबसे पहले पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसानों के सामने से बैरिकेडिंग हटाने की बात की थी। जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर किसानों पर तंज कसे, जिसके बाद तनाव बढ़ गया।
इस बीच किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने मलोहर लाल खट्टर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मनोहर लाल खट्टर को जवाब दिया और कहा कि यह पहली बार नहीं है कि खट्टर और बीजेपी सरकार ने इस तरह का बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस तरह के बयान दिए गए है।
हरियाणा सरकार ने खुद मान लिया है कि जो बैरिकेडिंग की गई थी, वो उन्होंने ही की थी और ये रास्ते उन्होंने ही बंद किए थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री द्वारा भी किसानों को लाठी मारने के आदेश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि यह दोहरी नीति कहीं भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्योंकि अभी हरियाणा में चुनाव हैं और उसके बाद मुंबई में चुनाव है।
लेकिन बयानबाजी सिर्फ और सिर्फ किसानों को देखते हुए की जा रही है। वहीं कंगना रनोट के बयान पर भी पंधेर ने कहा कि उन्होंने इसे अपना निजी बयान बताया है। जबकि वो सांसद हैं, जिसका बयान निजी नहीं होता। पंधेर के मुताबिक यह सारे बयान भाजपा करवा रही है।