नंगल : लापता बेटे को ढूंढने के लिए परिवार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। मजबूर मां बाप ने कुछ अन्य रिस्तेदारों के साथ मिलकर तहसील परिसर में धरना लगाया है। हाथों में बैनर पकड़े यह लोग अपने बेटे को ढुढने का गुहार लगा रहे है। धरने पर बैठी मां की आंखें अपने बेटे के वियोग में पत्थरा चुकी है। अपने बेटे को खो चुके इस परिवार की मदद के लिए भीमराव क्रांति सेना के सदस्य सामने आए है।
सेना के कुछ कार्याकर्ता भी इस धरने में शामिल हुए। यह धरना बिल्कुल शांतमय था और एसडीएम नंगल अनमजोत के अश्वासन के उपरांत समापत हुआ। बच्चे के पिता विक्की ने कहा कि 28 जून से उनका बेटा लापता हुआ है और इसी दौरान उन्होंने खुद भी अपने बेटे को ढ़ूढने का प्रयास किया और असफल होने पर पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करवाई। लेकिन एक महीना 10 दिन होने के बावजूद उनके जिगर का टुकड़ा उन्हें नही मिल रहा।
जबकि उनके बेटे के बारे में जानकारी देने वालों को 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया है और परेशान होकर ही उन्होंने तहसील परिसर में धरना लगाने को मजबूर होना पड़ा। जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु एसडीएम नंगल अनमजोत कौर से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला आज ही उनके ध्यान में आया है और मामला पुलिस से संबंधित होने के कारण थाना प्रभारी को आदेश जारी किए गए है, कि इस मामले की गहनता से जांच करें।