अमृतसर। शरह के जंडियाला गुरु के अंतर्गत आते कस्बा धराड़ के रहने वाले कुलबीर सिंह की 29 अगस्त को दूध बेचकर वापस आ रहा था इसी दौरान कुछ युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में आज परिवार ने शक जताा कि अमेरिका में बैठे जगरूप सिंह ने ही उनके बेटे की हत्या की सुपारी दी थी। परिजनों का कहना है कि कुलबीर सिंह का जगरूप सिंह की बहन से 10 साल पहले अमेरिका में रिश्ता हुआ था और उसके बाद उनकी बहन ने आत्महत्या कर ली थी, इस मामले में आरोपी ने मृतक कुलबीर सिंह के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।
कुलबीर सिंह ने दो साल जेल में बिताए और बाद में बरी हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने रंजिश रखते हुए उनके बेटे को सुपारी देकर जान से मारने की कोशिश की है। उधर, पुलिस ने अमेरिका में बैठे जगरूप सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन मृतक कुलबीर सिंह के माता-पिता ने पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इस मामले पर बात करते हुए एसएसपी ग्रामीण चरणजीत सिंह ने कहा कि कुलबीर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं इस मामले में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में कोई सुपारी विदेश से आई है या नहीं, इस पर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।