लुधियाना। शहर के शेर पुर चौक पर एक सड़क हादसा हो गया। जहां, कार का संतुलन बिगड़ जाने से कार पंजाब रोडवेज बस से सीधी टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार इंजन और फ्रंट शीशा टूट गया। राहगीरों की मदद से कार चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। कार चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई। कार चालक को घायल अवस्था में लोगों ने प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया।
जानकारी देते हुए पंजाब रोडवेज बस के ड्राइवर परमजीत सिंह ने कहा कि वह पटियाला से सवारियां लेकर लुधियाना आ रहे थे। लुधियाना की तरफ से कार सवार तेज रफ्तार से आ रहा था। परमजीत मुताबिक उन्होंने बस से सवारियां उतार कर अभी बस को आगे बढ़ाया ही था कि तेजरफ्तार कार चालक की भिड़ंत हो गई। बस का भी नुक्सान हुआ है। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।