पंजाब(बठिंडा): आए दिन ट्रेन हादसों के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। बंगी नगर दिल्ली रेलवे लाइन पर किसी शरारती तत्व द्वारा सरिया का बंडल बनाकर रख दिया गया। रेलवे लाइन पर तैनात गेट मैन ने बताया कि देर रात लाइन पर सरिया का बंडल पड़ा था।
जिस कारण ट्रेन फाटक पर करीब दो घंटे खड़ी रही, बाद में जब रेलवे अधिकारी और रेलवे पुलिस आई और सरिए को ट्रैक पर से हटाया और ट्रेन को रवाना किया। दूसरी और बंगी नगर के लोगों ने बताया कि एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नही हुआ। इलाकानिवासी ने बताया कि यहां चोरी और लूटपाट की वारदातें होती रहती है।
उन्होंने बताया कि अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोर सरिए को ट्रैक पर रखकर फरार हो गए है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि शरारती अंसरो को जल्द पकड़ा जाए और कड़ी सजा दी जाए। इस पूरे मामले में आरपीएफ और रेलवे अधिकारी जांच में जुट गए है।