
फिरोजपुरः पुरानी रंजिश को लेकर एक-दूसरे पर ईंट-पत्थरों से हमला करने का मामला सामने आया है। मामला फिरोजपुर की इंदिरा कॉलोनी चुंगी नंबर-7 फिरोजपुर कैंट का है। जिसमें रंजिश को लेकर घर पर ईंट-पत्थर बरसाए गए है। जिससे परिवार सहित इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
घटना संबंधी पीड़ित से बात की तो उसने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने उनके घर पर ईंट-पत्थरों से हमला किया है। जिससे घर को काफी नुक्सान पहुंचा है। घर के दरवाजे और खिड़कियां टूट गई है। परिवार वालों ने किसी तरह अंदर घुसकर अपनी जान बचाई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि घटना संबंधी पुलिस को भी सुचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर पहुंचा। पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते इंसाफ दिलाने की मांग की है।