
जालंधर, ENS: सिविल अस्पताल में लाइट गुल होने से उस समय प्रशासन की पोल खुली, जब सिविल अस्पताल में पिछले 3 घंटे से लाईट ना होने से जच्चा-बच्चा वार्ड में मरीज और उसके परिजन भीषण गर्मी में परेशान हो गए। इस दौरान मरीज घरों से पंखे लेकर अस्पताल में पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर एक मीडिया कर्मी ने लोगों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसे सिविल अस्पताल की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए कैमरा बंद करने के लिए कह दिया गया।
जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने परेशान हो रहे लोगों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। उक्त वीडियो में देखा जा सकता है मरीज और परिजन वहां पर हाथों में पंखे लेकर कुर्सियों पर बैठे हुए है। वहीं अन्य वीडियो में बच्चे के साथ आया व्यक्ति छोटा टेबल फैन साथ लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा है। इस मामले को लेकर डॉक्टरों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इस मामले को लेकर दूरी बनाए रखी।