अमृतसर : पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी ने पंजाब में विधानसभा सीटों पर उप चुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों की घोषण कर दी है। बीजेपी ने 3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें डेरा बाबा नानक से रविकरण काहलों, गिद्दड़बाहा से मनप्रीत सिंह बादल और बरनाला से केवल ढिल्लो को उम्मीदवार घोषित किया गया है। हालांकि चब्बेवाल पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है।
रविकरण काहलों पंजाब के बड़े राजनीतिक परिवार से हैं। उन्होंने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए अकाली दल छोड़ भाजपा जॉइन की थी। अकाली दल में काहलों परिवार का अच्छा रसूख रहा है। उनके पिता निर्मल सिंह काहलों अकाली दल सरकार के समय विधानसभा के स्पीकर भी रहे।
मनप्रीत बादल पहले अकाली दल में थे। वह अकाली दल-भाजपा की गठबंधन सरकार में वित्तमंत्री रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने भाजपा जॉइन की थी। वहीं रविकरण काहलों भी अकाली दल से भाजपा में आए हैं। बरनाला से उम्मीदवार केवल ढिल्लो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे।