पंजाब (बठिंडा): आए दिन सड़क हादसे होने के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। किकर बाजार में ई-रिक्शा पलट जाने से दो महिलाएं घायल हो गई। घायलों की पहचान गुरमीत कौर (45) पत्नी सुच्चा सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती और रानी कौर (44) पत्नी दर्शन सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती के तौर पर हुई।
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर सुमित माहेश्वरी, सक्षम एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायल महिलाओं को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।