फाजिल्का : आम आदमी पार्टी के विधायक नरेंद्र पाल सवना के ड्राइवर की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मोनू शर्मा (38) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मोनू दो बच्चों के पिता थे। जानकारी के अनुसार मोनू निवासी माधव नगरी विधायक की पायलट गाड़ी चलाते थे।
सुबह मोनू को अचानक छाती में तेज दर्द शुरू हुआ। स्थिति गंभीर होने पर परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बठिंडा रेफर कर दिया। बठिंडा ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। विधायक नरेंद्रपाल सवना ने भी इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।