मोगा : जिले से 90 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के मामले में इमीग्रेशन के लिए बैंक में फंड शो के नाम पर चल रहा गोरखधंधा शनिवार को उस समय उजागर हुआ, जब पुलिस ने कुछ लोगों की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वही जांच अधिकारी ने बताया अभी तक इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है एक आरोपी की तलाश जारी है।आरोपियों की पहचान सीफू गोयल, उसकी पत्नी रीना गोयल, मानव बांसल व निधि सधाना के तौर पर हुई है। एफ आई आर में 91 लाख 50 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है।
प्राइवेट बैंक के सहायक मैनेजर द्वारा अपनी पत्नी वह दो अन्य साथियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। थाना सिटी वन के एएसआई जसवंत ने बताया कि मोगा के गौरव, अमरिंदर सिंह, लक्ष्मी, मनिंदर जीत सिंह, नवदीप व गुरदीप सिंह ने जून 2024 को एसएसपी को लिखित शिकायत दी थी कि सीफू गोयल, उसकी पत्नी रीना गोयल, मानव बांसल व निधि सधाना ने मिलकर लोगों के साथ 91 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि विदेश में जाने वाले स्टूडेंट्स का बैंक में फंड शो करने के नाम पर ब्याज पर पैसे लिए गए हैं। रुपए वापस मांगने पर आनाकानी करने लगे। कई लोग आरोपियों के निवास स्थान पर गए। लेकिन आरोपी घर पर नहीं थे। इसके बाद शिकायतकर्ताओं ने जिला पुलिस प्रमुख को शिकायत दी थी। जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने ठगी के मामले में सीफू गोयल, उसकी पत्नी रीना गोयल, मानव बांसल व निधि सधाना के खिलाफ धारा 420, 120बी, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर और जानकारी हासिल की जाएगी।