अमृतसरः पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ होने की घटना सामने आई। जिसमें पुलिस ने एक गैंगस्टर को पुलिस ने मार गिराया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीआइजी बॉर्डर इंचार्ज सतिंदर सिंह ने बताया कि आढ़ती की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से 2 को घटना स्थल पर लाकर पिस्तौल की रिकवरी की जानी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से जब पिस्तौल बरामद की जा रही थी तो उनमें से एक ने पुलिस पर गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में गुरशरण सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पारस नाम का शख्स नदी में कूदकर भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तरनतारन पुलिस और कपूरथला पुलिस की मदद से लगातार तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि ये आतंकी लखबीर लांडा गिरोह के हैं, जो विदेश में बैठकर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता है। यह एनकाउंटर अमृतसर में ब्यास के करीब पड़ते भिंडर गांव में हुआ। मारे गए गैंगस्टर की पहचान गुरशरण सिंह निवासी गांव हरिके के तौर पर हुई है। इस मुठभेड़ का संबंध गुरदेव सिंह उर्फ गोखा सरपंच के मर्डर केस से है, जो कि सठियाला गांव का निवासी था और 23 अक्टूबर 2024 को ब्यास थाना क्षेत्र में उसकी हत्या कर दी गई थी।