रोपड़। शहर में कुछ दिनों पहले मोबाइल की दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते दो लोगों को चोरी के नए और पुराने मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रोपड़ शहर के साथ लगते गांव कोटला निहंग के रहने वाले के रूप में हुई है।
आरोपियों से ये हुई बरामदी
गिरफ्तार किये गये आरोपियों से 42 नए मोबाइल, 94 पुराने मोबाइल, एक लैपटॉप और एक आई.ट्वेंटी गाड़ी, एक हाइड्रोलिक कटर, एक प्लाज्मा कटर, एक देसी कट्टा, 32 बोर के 6 राउंड जिंदा कारतूस और तेजधार हथियार बरामद हुआ है।
एसआईटी गठन कर की कार्रवाई
मामले बारे रूपनगर के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि कुछ दिन पहले रूपनगर में कई मोबाइल फोन की दुकानों में रात के समय चोरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया था जिसमें एसपी रूपिंदर कौर सरां, डीएसपी रूपनगर हरपिंदर कौर गिल, थाना सिटी रूपनगर के एस.एच.ओ. पवन कुमार व सी.आई.ए. स्टाफ रोपड़ के प्रभारी इंस्पेक्टर मनफूल सिंह आदि शामिल थे।
इस एसआईटी ने जब जांच करनी शुरू की तो रूपनगर के गांव कोटला निहंग के रहने वाले उक्त लोगों की इस मामले में पहचान सामने आई, जिनके नाम राजिंदर सिंह उर्फ राजू और करमजीत सिंह हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है।