फगवाड़ाः नगर निगम फगवाड़ा के मेयर चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई। दरअसल, मेयद पद, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर पद हासिल करने को लेकर लगातार पार्टियों में खींचातान चल रही है। शनिवार को मेयर चुनाव के दौरान इसे स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद आज आप पार्टी में भाजपा को बड़ा झटका देते हुए पार्षद को पार्टी में शामिल कर लिया है। दरअअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के करीबी वार्ड नंबर 48 से भाजपा पार्षद परमजीत सिंह खुराना ने आम आदमी पार्टी का झाड़ू थाम लिया है।
परमजीत सिंह खुराना को लोकसभा हलका होशियारपुर से आप पार्टी के सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल, जालंधर से विधायक रमन अरोड़ा व आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रवक्ता हरजी मान ने आम आदमी पार्टी में शामिल कर उनका स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू, पार्षद विक्की सूद, आप नेता जसपाल सिंह, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश बिट्टू व बाबी बेदी विशेष तौर पर मौजूद रहे। सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की लोकहित को समर्पित नीतियों व कार्यशैली से प्रभावित होकर अलग-अलग पार्टियों के नेता आप का दामन थाम रहे हैं।
इसी के तहत भाजपा पार्षद परमजीत सिंह खुराना ने आप पार्टी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी कई नेता व पार्षद आप में शामिल होने जा रहे हैं। वहीं आप पार्टी का दामन थामने वाले पार्षद परमजीत सिंह खुराना ने कहा कि वह आप पार्टी की जनहित को समर्पित बेहतरीन कार्यशैली से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए हैं। नगर निगम फगवाड़ा के मेयर पद हासिल करने को लेकर जोड़ तोड़ कर विपक्षी पार्टियों के पार्षदों में सेंधमारी करने को जुटी आम आदमी पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है।
भाजपा पार्षद परमजीत सिंह खुराना के आप में शामिल होने के बाद आप पार्टी में पार्षदों की संख्या 15 हो गई है जबकि भाजपा के पास अब मात्र तीन पार्षद रह गए हैं। हालांकि मेयर पद हासिल करने के लिए आप पार्टी को अभी भी 11 पार्षदों की और जरूरत है। हालांकि सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल दावा कर रहे हैं कि आप पार्टी को अंदरखाते और भी कई पार्षदों का समर्थन हासिल है। वहीं जल्द ही कई और पार्षद आप में शामिल होंगे।