फगवाड़ाः शुगर मिल के पास विजिलेंस की टीम ने देर रात सिटी थाने के SHO जतिंदर को ड्राइवर सहित गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी द्वारा किसी मामला को दबाने के मामले में 50 हजार रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। जिसके बाद विजिलेंस को सूचना मामले की सूचना मिली तो उन्होंने देर रात प्राइवेट गाड़ी सहित थाना प्रभारी और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में विजिलेंस की टीम देर रात थाना प्रभारी जतिंदर को जालंधर पूछताछ के लिए लेकर आ गई। जहां कुछ देर में थाना प्रभारी को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा है। कुछ देर में विजिलेंस की टीम द्वारा मामले का खुलासा प्रेस वार्ता के जरिए किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम को पीड़ित की शिकायत मिलने पर ट्रैप लगाकर थाना प्रभारी जतिंदर को गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई की पुष्टि डीएसपी विजिलेंस जालंधर सुखदेव सिंह ने की है। सूत्रों के अनुसार नशे के मामले में व्यक्ति से थाना प्रभारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद पीड़ित को शुगर मिल के पास देर रात 9 बजे का समय दिया गया था। इस दौरान मामले की शिकायत विजिलेंस को मिलने पर विजिलेंस की टीम ने ट्रैप लगा लिया और थाना प्रभारी को रिश्वत लेते मौके पर काबू कर लिया गया।