फगवाड़ाः कपूरथला के जिले फगवाड़ा में नगर निगम के मेयर का ऐलान 2 पहले स्थगित कर दिया गया था। जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं में रोष पाया गया था। वहीं आज कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा है जब पार्टी के 3 पार्षद आप पार्टी में शामिल हो गए। ऐसे में कांग्रेस का मेयर बनाने का सपना टूटने के किनारे पर पहुंच रहा है। तीनों नेताओं को होशियारपुर के सासंद डॉक्टर राजकुमार सांसद ने पार्टी में शामिल करवाया है।
आप पार्टी में शामिल होने वालों में पार्षद रामपाल उप्पल, पार्षद पदमदेव सुधीर निक्का व ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान व पार्षद मुनीश प्रभाकर शामिल हैं। ऐसे में अब आप के पास पार्षदों की संख्या 18 हो गई है, जबकि बहुमत के लिए 26 पार्षदों की जरूरत है। वहीं, अब कांग्रेस-बसपा गठबंधन के पास पार्षदों की संख्या 23 रह गई हैं। विधायक का एक वोट डालकर संख्या 24 पहुंच रही हैं। अब दोनों ही राजनीतिक दलों को अपना मेयर बनाने के लिए दूसरे दलों के पार्षदों पर निर्भर होना पड़ेगा।