फगवाड़ा/राजेश कुमारः कपूरथला के फगवाड़ा में सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जहां बस स्टैंड के नजदीक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें फोन के जरिए सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास बाइक सवार व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है।
पुलिस ने कहा कि जब घटना स्थल पर आकर देखा तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया है। पुलिस ने कहा कि अभी तक बाइक सवार व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई और ना ही एक्सीडेंट के कारणों का पता चल पाया है। बताया जा रहा है कि अक्सर इस रूट पर सड़क हादसे की घटनाएं होती रहती है। पुलिस अधिकारी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गए।