फगवाड़ाः सीआईए स्टाफ फगवाड़ा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नौजवान को काबू कर 2 पिस्तौल, 2 जिंदा राउंड और 2 मैगजीन बरामद किए।
एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसपी जसप्रीत सिंह की देख रेख मे सीआईए इंचार्ज बिस्मिल सिंह शाही की टीम पास्टा मोड पर मौजूद थी ।इस दौरान प्रभजोत सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र परमजीत सिंह वासी रामपुर जो की गाड़ी में सवार था। थाना रावलपिंडी की आगे नाका बंदी कर एक कार को रुकने का इशारा दिया गया। मगर कार चालक ने गाड़ी रोकने की बजाए कार तेज कर, पुलिस पार्टी पर चढ़ाने की कोशिश करते हुए, नाकेबंदी को तोड़कर कार को भगा ले गया।
पुलिस ने जब कार का पीछा कर आरोपी को गांव लखपुर के पास काबु कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल 0.32 बोर, दो जिंदा रोंद और एक मैगजीन बरामद हुई। पुलिस की ओर से दोषी को अदालत में पेश कर डिमांड हासिल किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी से एक और पिस्तौल 32 बोर एवं मैगजीन बरामद हुई। एसपी ने बताया कि दोषी किसी बड़ी वारदात को आंजाम देने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानो में चार मामले दर्ज हैं।