पंजाब(फगवाड़ा)राजेश : पिछले तीन-चार वर्षो से गने की बकाया राशि के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय किसान यूनियन दोआबा के नेतृत्व में किसान दाना मंडी फगवाड़ा में एकत्र हुए। वहां से वह गन्ना मिल फगवाड़ा के मुख कार्यालय के सामने आए और विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान नेता गुरपाल सिंह पाला ने बताया कि पिछले तीन-चार साल से किसान का गना मिल पर 27 करोड़ रुपए और 5 करोड़ रुपए का ब्याज बकाया है।
जिसका भुगतान सरकार या मिल मालिकों ने नहीं किया है। बैठकों के बाद भी समाधान न निकलने पर किसानों को आज फिर सड़कों पर उतरना पड़ा और धरना देना पड़ा। सरकार द्वारा नीलामी दौरान निर्धारित की गई रकम बहुत ज्यादा है। इसलिए नीलामी को रद्द करना पड़ा।
क्योंकि उसके लिए कोई भी खरीदार सामने नहीं आया। सरकार से मांग करते उन्होंने कहा कि मिल के नए खरीदार पुराने खरीदार तथा प्रशासन में खेती-बाड़ी मंत्री को बिठाकर उनके साथ तय किया गया ताकि 1600 किसानों का पैसा जो कि उनके खून पसीने की कमाई है उन्हें समय पर वापिस मिल सके।