जालंधर, ENS: पंजाब में धान की खरीद न होने को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया गया है। वहीं भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के मुख्य प्रवक्ता और दोआबा प्रभारी जत्थेदार कश्मीर सिंह जंडियाला द्वारा आज जालंधर-लुधियाना हाईवे जाम कर दिया गया। वहीं किसानों के हाईवे जाम होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान फौज के अधिकारी को भी किसानों ने हाईवे से जाने नहीं दिया।
इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि फौज अधिकारी द्वारा किसानों से आगे जाने के लिए काफी देर तक बातचीत की गई, लेकिन किसानों का कहना है कि वह सर्विस लेन की ओर से जा सकते है। काफी देर तक चली बातचीत के बाद हल ना निकलने पर अधिकारी सर्विस लेन की ओर से निकल पड़े। वहीं एक और किसानों के प्रदर्शन से लोग परेशान है, दूसरी ओर पुलिस ने पीएपी चौक पूरी बंद कर दिया है।
ऐसे में ट्रैफिक को गोराया, अलग-अलग गांवों से निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि किसानों के धरने से हाईवे बंद है और वहां मौजूद DPS स्कूल के बच्चे घंटों जाम में फंसे रहे, यहां तक कि उनके अभिभावकों को भी अपने बच्चों को लेकर आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। किसानों का यह धरना अनिश्चित काल के लिए लगाया गया है। जिसके चलते राहगीर काफी परेशान हो रहे है।