बड़ा खुलासाः ठग हरजिंदर दस्तावेज और दफ्तर भी निकला फर्जी
पटियालाः पंजाब सरकार द्वारा ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए जा चुके है, लेकिन उसके बावजूद ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं ताजा मामला अर्बन एस्टेट फेज-1 से ट्रैवल एजेंट द्वारा कई लोगों से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब एक पत्रकार पैसों को लेकर ठग ट्रैवल एजेंट के दफ्तर पहुंचा। इस दौरान उसने देखा कि ट्रैवल का दफ्तर बंद था। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उसने कई लोगों से लाखों की ठगी मारी है।
इसी के साथ-साथ खुलासा हुआ कि उक्त ठग एजेंट ने खुद के दस्तावेज भी फर्जी बनाए हुए थे और दफ्तर भी फर्जी खोला हुआ था। पीड़ित लोगों ने प्रशासन से प्रीजम इंटरनेशनल वीजा ग्रुप के नाम से ठगी मारने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि उसने ऑस्ट्रेलिया जाने का वीजा लगाने के लिए हरप्रीत सिंह को 3 लाख रुपए दिए थे। इस दौरान वहां पर एक बाबे से भी ठग ट्रैवल एजेंट ने 3 लाख रुपए में विदेश भेजने के नाम पर ठगे। लोगों ने कहा कि किसी से एक लाख तो किसी से 4 लाख रुपए लेकर हरप्रीत ने ठगी मारी है।
हैरानी की बात यह है कि इस काम में उक्त ठग ट्रैवल एजेंट ही शामिल नहीं था बल्कि कौशल्या अस्पताल में स्थित शाही क्लीनिक चलाने वाला लेबोरेटरी के कर्मी भी शामिल है। लोगों का कहना है कि लेबोरेटरी के कर्मी के खातों में हरप्रीत पैसे डलवाता था। अभी भी लेबोरेटरी के कर्मी के खाते में पैसे पड़े हुए है। लोगों ने लेबोरेटरी के कर्मी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।