पटियाला: पंजाब के 5 नगर निगमों और 44 नगर कौंसिलों के लिए मतदान शुरू हो गया है। वोटर्स में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। नगर निगम चुनावों को लेकर कई जगहों पर घटनाएं होने के मामले सामने आ रहे है। वहीं वार्ड नंबर 12 में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब अकाली नेता सुखजिंदर पाल सिंह मिंटा आरोप लगाते हुए टंकी पर चढ़ गया। मिंटा ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उनका चुनाव बूथ तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उसके साथ सरेआम धक्का किया जा रहा है।
उधर पटियाला के 34 व 40 नंबर वार्ड में जबरदस्त हंगामा हुआ है। बताया जा रहा है कि 34 नंबर वार्ड में चल रही वोटिंग के बीच गंभीर आरोप लगे हैं। भाजपा द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि पोलिंग बूथ पर जाली वोटें पड़ रही हैं। वहीं एसएसपी का बयान भी सामन आया है कि यहां पर कोई जाली वोट नहीं पड़ रही है। यहां वोटिंग प्रक्रिया वीडियोग्राफी द्वारा की जा रही है।