पटियालाः कनाडा के ओंटेरियो में भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ओंटारियो में लॉन्ग लेक हाईवे 11 पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दो पंजाबी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पटियाला निवासी जसविंदर सिंह जस्सी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक युवक की पहचान मोहाली के राहुल बजाज के रूप में हुई है।
मृतकों में से जसविंदर सिंह भांगड़ा का कोच था। जसविंदर भांगड़े की कोचिंग के साथ गाड़ी भी चलाता था। वहीं इस हादसे में ट्रक के पीछे बैठे दो युवकों की जान बच गई है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने भारत सरकार से अपील की है कि उनके बेटों के शवों को जल्द से जल्द पंजाब वापस लाया जाए ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।