पठानकोटः जिले में शिवसेना नेताओं ने आज जेल के बाहर धरना लगा दिया। इस दौरान शिवसेना ने पठानकोट सब जेल के बाहर धरना लगाकर जेल प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया। मामले की जानकारी देते हुए शिवसेना नेताओं ने बताया कि तरनतारन से 2 हिंदू नेताओं को गिरफ्तार किया गया है और वह पठानकोट जेल में बंद हैं। शिवसेना नेता का कहना है कि उनका केस लंबित है और उनका फैसला आना बाकी है।
शिवसेना के पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा ने कहा कि आज हम अपने साथियों से मिलने के लिए सब जेल आए थे, लेकिन जेल अधीक्षक ने हमें उनसे मिलने नहीं दिया। इस दौरान उनसे कहा गया कि हम मिल नहीं सकते। अपने साथियों से मिलने की इजाजत इसलिए नहीं दी गई क्योंकि 26 जनवरी के चलते सख्ती बहुत ज्यादा है।
दूसरी ओर शिवसेना अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल अधीक्षक ने उन्हें उनसे मिलने की इजाजत इसलिए नहीं दी ताकि लोगों को जेल का काला सच पता न चल सके। 26 जनवरी तो बस एक बहाना है, हर नशा जेल में नशा बिकता है और कैदियों को ठीक से खाना भी नहीं मिलता है। यहां तक कि अगर उन्हें न मिलने दिया तो वे राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर देंगे और धरना देंगे।