पठानकोटः नगर निगम की बिल्डिंग बिल्डिंग शाखा अक्सर सुर्खियों में रही है। दरअसल, इस ब्रांच में लोगों की इमारतों के नक्शे पास पास करवाने से लेकर शहर में अवैध कब्जों की जांच करने का काम होता है। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जों को लेकर जांच करने की बात करें, तो उनके द्वारा शहर में हो रही अवैध उसारी की चैकिंग को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिसके चलते आए दिन लोग द्वारा सरेआम अवैध उसारी का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हालात यह हो रहे है कि सरकारी ज़मीनों पर भी कब्जे किए जा रहे है।
ऐसी ही एक इमारत पठानकोट शिमला पहाड़ी पार्क के पास बन रही है, जहां नगर निगम के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिल्डिंग तैयार की जा रही है। बता दें कि मालिकों द्वारा बिल्डिंग का दायरा पार्क की गली की ओर बढ़ाया गया है। बिल्डिंग संचालक द्वारा पार्क की गली पर कब्जा किया जा रहा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं। इससे स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं नगर निगम की मिलीभगत से यह सारा काम चल रहा है, जिस वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
दूसरी तरफ जब इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से बात की गई, तो नगर निगम के टाउन प्लानर इस मुद्दे से बचते हुए नजर आए और हमारे सवालों के जवाब देने में टालमटोल करते रहे। लेकिन अंत में अधिकारी द्वारा खुद माना गया कि नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति सरकारी जगह पर इमारत को नहीं बढ़ा सकता।