पठानकोटः जिले नगर निगम में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से रिकॉर्ड रूम में आग लगी है, जिससे कई दस्तावेज जलकर राख हो गए। गौर हो कि इलाके के सारे लोग अपनी इमारत बनाने के लिए नक्शे पास कराते हैं और आवश्यक एनओसी लेते हैं, लेकिन एनओसी के बिना इमारत न बनाने की हिदायत देने वाले नगर निगम के अधिकारी खुद उन हिदायतों का पालन नहीं करते हुए दिखाई दिए।
इस घटना में दस्तावेज जलने से बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, किसी को अस्पताल या माल बनाना हो, तो उस व्यक्ति को निगम की हिदायतों के मुताबिक अपनी इमारत में फायर सिस्टम लगवाना अनिवार्य है, उसके बिना वह अपनी इमारत की निर्माण नहीं करवा सकता। लेकिन, लोगों को हिदायतें देने वाले नगर निगम की इमारत में कोई भी फायर सिस्टम न होने के कारण आज निगम में आग लगने के कारण बड़ा हादसा हो गया।
इस संबंध में जब नगर निगम अधिकारी सुमन और दमकल कर्मी दिनेश कुमार से बात की गई, तो उन्होेंने कहा कि सुबह 7 बजे करीब उन्हें इस घटना के बारे में फोन आया था और उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया था, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा रहा है। दूसरी ओर जब फायर सिस्टम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।