![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
पठानकोटः सिविल अस्पताल उस समय जंग का मैदान बन गया, जब अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में हुए विवाद के दौरान इमरजेंसी वार्ड में तेजधार हथियार चलाए गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति डॉक्टर के कमरे में बैठा है और दूसरा व्यक्ति हथियार लेकर डॉक्टर के कमरे में घुस जाता है तथा तेजधार हथियार से हमला करना शुरू कर देता है। जिसके चलते डॉक्टर में डरकर वहां से भाग जाता है।
Punjab News: जंग का मैदान बना Civil Hospital, Emergency Ward में चले तेजधार हथियार#RanveerAllahbadiaControversy #PunjabNews #CivilHospital pic.twitter.com/xAkakmFDJm
— Encounter India (@Encounter_India) February 12, 2025
जिसके बाद व्यक्ति कमरे से जान बचाकर भाग जाता है। वहीं हमलावार भी हथियार लेकर उसके पीछे भागता है। वहीं अन्य सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 2 व्यक्तियों द्वारा इमरजेंसी वार्ड में तेजधार हथियार से युवक पर हमला किया जाता है। हैरानी की बात यह है कि घटना मेंं पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहा है, लेकिन वह उन्हें काबू नहीं करता बल्कि फोन करने में व्यस्त हो जाता है। जिसके बाद हमलावार युवक पर हमला करते हुए वहां से निकल जाते है। इस घटना को लेकर अस्पताल के डॉक्टरों और मरीजों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए घायल युवक की मां ने बताया कि उनके लड़के पर पहले भी हमला हुआ था और वह इलाज के लिए अस्पताल आया था, जहां उस पर फिर से कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। दूसरी ओर जब एसएमओ सुनील चंद से घटना को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई। जहां एक गुट ने दूसरे गुट पर इमरजेंसी वार्ड में तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना को लेकर 2 लोग घायल हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में हुई इस घटना के संबंध में एसएसपी पठानकोट को भी लिखा जाएगा क्योंकि अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ को धमकाने की कोशिश की गई है। मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी ने बताया कि उन्होंने दातर लेकर आए युवकों को रोकने की कोशिश की तो हमलावारों ने उन पर भी हमला कर दिया और जिसके बाद हमलावारों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। चौकी प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।