पठानकोट: पठानकोट के सुजानपुर में एक युवक की बेरहमी से तेजधार हथियार के साथ हमलावारों ने हत्या कर दी। मृतक की पहचान 24 वर्षीय मोंटी निवासी सुजानपुर के प्रेम नगर के रूप में हुई है। मोंटी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते हमलावारों ने युवक का कत्ल किया है। मृतक नौजवान के परिजनों ने सुजानपुर के ही 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने इंसाफ के लिए शव को पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे पर रखकर जाम कर दिया।
दूसरी तरफ, सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही थाना सुजानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मोंटी के परिवार सदस्यों ने रोष जताते हुए कहा कि उनके लड़के की पुरानी रंजिश के चलते स्थानीय 5 युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला किया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस की तरफ से इंसाफ न मिलने पर मजबूरन उन्हें सड़कों पर आना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अब वे पुलिस के उच्च अधिकारियों को अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक के परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मोंटी की हत्या किससे की गई है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस को हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताया है। परिवार के बयानों पर आगे की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, सूत्रों से पता चला है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसका पुलिस नाम गुप्त रख रही है।