अमृतसर। Punjab News, शहर में Police की नाकाबंदी पर पुलिस मुलाजिमों के द्वारा आपस में तीखी नोकझोंक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद Amritsar ग्रामीण के एस.एस.पी. चरणजीत सिंह ने वीडियो पर एक्शन लेते हुए कार चालक पुलिसकर्मी को तुरंत सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि Social Media पर एक Video तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कांस्टेबल Sukhkarman Singh के साथ हुई मारपीट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Amritsar Gramin Police, अमृतसर ग्रामीण पुलिस बल के भीतर अनुशासन और व्यावसायिकता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वीडियो
Punjab Police Viral Video में देखा जा सकता है कि अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो बाद में कार चालक ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर नाके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से काफी बहस की और नाके पर खड़े पुलिसवालों को वह रौब दिखाते हुए खुद को डीएसपी का गनमैन बताकर पुलिसवालों से बदसलूकी भी करता नजर आया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्पेशल नाके पर पुलिस SWAT टीम के एक मुलाजिम ने महिंद्रा थार को रुकने का इशारा किया। जिसके बाद गाड़ी चालक रुक गया और खुद को सीआईए स्टाफ मे मुलाजिम बताने लगा। टीम के मुलाजिम ने जब गाड़ी चालक को शीशे पर लगी काली जालियां उतारने को कहा तो माहौल गरमा गया। जिसके बाद गाड़ी चालक ने धौंस जमाते हुए कहा कि मेरी गाड़ी से जाली कोई नहीं उतार सकता। इस बात को लेकर दोनों में काफी देर तक बहस बाजी हुई। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर Viral हो गई।