नवांशहरः बंगा ब्लॉक के गांव फराला के बस स्टैंड के पास सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा हैकि मृतक पटवारी के पद पर तैनात था। मृतक की पहचान रवि पटवारी निवासी गांव सुंध-मकसूदपुर के रूप में हुई है।
पटवारी की मौत की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर छा गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉ. रवीन्द्र सूंध ने बताया कि विदेश से रिश्तेदारों के आने पर नौजवान का अतिंम संस्कार किया जाएगा।