नवांशहरः जिले के गांव ओड़ में देर रात 20 कार और बोलैरो गाड़ी में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई। वहीं हादसे में मृतक बच्ची के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार देर रात फिल्लौर से नवांशहर की ओर आ रही आई-20 कार अनियंत्रित हो गई और कार ने कई बार पलट खाई।
बताया जा रहा है तेज रफ्तार के कारण यह कार एक दुकान के सामने खड़ी बोलैरी गाड़ी से टकराकर गई और पलटी खाती हुई खेत में गिर गई। लोगों का कहना है कि I-20 कार की स्पीड 160 किलोमीटर से ज्यादा होने के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे में 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस घटना को लेकर पुलिस ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।