मोगा। शहर भर में नशा विरोधी मुहिम के तहत लगातार पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत थाना धर्मकोट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव दौले वाला की रहने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया। जिससे तलाशी लेने के बाद 143 ग्राम हिरोइन और 30 हजार ड्रग मनी बरामद हुई है।
डीएसपी रमनदीप सिंह मामले बारे जानकारी देते हुए बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव डॉल वाला में इस वक्त छापा मारा जाए तो बड़ी रिकवरी हो सकती है। जिसके बाद पुलिस पार्टी ने गांव में छापा मारा। जिसके बाद अड्डा निहालगढ़ से महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। 143 ग्राम हीरोइन और 30 हजार ड्रग मनी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि महिला पर पहले भी मोगा जिले के अलग-अलग थानों में चार मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं। फिलहाल महिला को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया है। महिला बारे आगे की जांच की जा रही है।।
यह बता दे की इस महिला पर पहले भी मोगा जिले के अलग-अलग थानों में चार मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं फिलहाल महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश कर 1दिन का रिमांड मिला है और आगे की करवाई की जा रही है