गाड़ी के खुले एयरबैग, पुलिस कर्मी पर नशे में धुत्त होने के लगे आरोप
बटालाः गुरदासपुर रोड पर देर रात तेज रफ्तार कार चालक ने महिला को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में महिला की टांग शरीर से अलग हो गई थी। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की 50 वर्षीय रंजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। लोगों का कहना है कि कार चालक पुलिस अधिकारी इतने नशे में थे कि जब कोई हादसा हुआ तो गाड़ी के एयर बैग तक खुल गए।
मृतक के पति गुरमीत सिंह और बेटे अमनदीप सिंह ने बताया कि वह अचलेश्वर मंदिर से नवमी दसवीं का मेला देखकर वापस अपने घर आ रही थी और घर के बाहर गली के मोड़ पर जब ट्रॉली रुकी तो पीछे से तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार ने उसमें टक्कर मार दी। कार चालक पंजाब पुलिस का कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारी इतना नशे में था कि उसने अपना मोबाइल फोन और बेल्ट गाड़ी में ही छोड़ दिया, जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि देर रात हादसे के दौरान 50 वर्षीय रणजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। जांच अधिकारी ने बताया कि वह मेला देखकर अपने घर के बाहर ट्रॉली से उतर रही थी। इस दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार चालक ने महिला में टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतिक के परिवार के सदस्यों द्वारा बयान दर्ज किए गए हैं। परिवारिक सदस्यों के बयानों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी ने बताया कि कार चालक बटाला बस स्टैंड पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल के पद पर काम करता है, उसका ब्लड सैंपल लिया गया है, अगर रिपोर्ट में नशे का सेवन पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।