मोगाः शहर में आए दिन चोरी और लूटपाट के मामलों में हो रही बढ़ौतरी पर नकेल कसते हुए पुलिस ने स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने 2 दिन पहले राम गंज मंडी में घटना को अंजाम दिया था। दरअसल, मंडी में महिला का पर्स छीनकर स्नेचर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि गली में घर के बाहर नामहिला एक्टिवा पर बैठी हुई थी।
इस दौरान स्नेचर बाइक पर आता है और महिला का पर्स छीनकर फरार हो जाता है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रविंदर सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले मंडी में हुई स्नेचिंग के मामले में कुलदीप गर्ग ने शिकायत दी थी। जिसके बाद कुलदीप गर्ग के बयानों पर मामला दर्ज किया था। कुलदीप गर्ग ने शिकायत में बताया कि पत्नी सुषमा गर्ग और उनकी लड़की बाजार से सामान लेकर घर जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार स्नेचर महिला का पर्स छीनकर फरार हो गया था।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप सिंहउर्फ सीपा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से कब्जे से पर्स और जरूरी दस्तावेज बरामद कर लिए है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को काबू कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले 6 मामले दर्ज है। डीएसपी रविंदर ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएंगा। डीएसपी ने कहा कि रिमांड में पूछताछ दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।