मोगा। आज कल देश भर में त्योहारों का सीजन चल रहा है। वहीं दूसरी ओर महंगाई भी आसमान को छू रही है। आम लोगों की इनकम में कोई इजाफा नहीं हो रहा और महंगाई के कारण इन त्योहारों के दिनों में सब का बजट हिल गया है। अगर रोजमर्रा की जरूरत सब्जियों की बात करे तो इस समय सब्जियों के भाव आसमान को छू रहे है। इन दिनों बाजार में अगर बात की जाए सेब की तो सेब से टमाटर और प्याज महंगा है।
शहर के सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव जाने तो मटर का भाव 125 रुपए किलो टमाटर 80, गोभी 60 ओर प्याज 60 से 70 रुपए बिक रहा है। ग्राहक बोल रहे की आज कल हर रसोई में सब्जी 200 से 250 रुपए की लगती है और क्या कहा दुकानदार और ग्राहकों ने आओ सुनते है उनकी जुबानी।