मोगाः कोटकपुरा बाईपास पर आई ट्वेंटी कार ने कई पलटियां खाकर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार कार चालक मोगा के गांव सिंघा वाला से अकाल गढ़ अपने घर जा रहे थे। इस दौरान देर रात आवारा पशु को बचाते हुए कार चालक ने संतुलन खो दिया। जिसके बाद कार पुलिया के डिवाइडर से टकरा कर i20 कार पलटियां खाते हुए पलट गई। हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि कार में लगे सेफ्टी बैग खुलने के कारण इस हादसे मे कार चालक सहित बैठे लोगों को किसी भी तरह की चोट नहीं लगी। हादसे में i-20 कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित बलदेव ने बताया कि देर रात 2 बजे हादसा हुआ है। व्यक्ति ने बताया कि बाईपास पर पशु आने के कारण उसे बचाने के चलते गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी पुली के डिवाइडर से टकराकर गाड़ी ने कई पलटियां खाई। हादस में गाड़ी के एयरबैग खुलने से सभी कार चालकों का बचाव रहा। पीड़ित ने कहा कि हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।