मोगाः धान के सीजन के बाद अब आलू और गेहूं की बिजाई का सीजन शुरू हो रहा है। वहीं अक्सर इन दिनों में डीएपी खाद की कमी हो जाती है। ऐसे में कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए भोले भाले किसानों को डुप्लीकेट डीएपी खाद बेचने का धंधा शुरू कर देते है। ऐसा ही एक मामला मोगा के थाना बधनी के अधीन पड़ते गांव दोधर से सामने आया है। जहां किसान कुलवंत सिंह ने डीएपी खाद की 110 बोरी 1350 रुपए पर बोरी के हिसाब से फिरोजपुर निवासी विशाल कुमार से मंगवाई थी।
किसान कहा कि कहना है कि विशाल अपने साथी जसविंदर सिंह के साथ गांव में खाद देने आए थे। इस दौरान जब किसान ने इस खाद की खेती बाड़ी अधिकारियों से जांच करवाई तो वह डुप्लीकेट पाई गई। जिसके बाद अन्य किसानों ने इस खाद को लेकर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते मामला दर्ज करके 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना मुखी गुरमेल सिंह ने बताया कि किसान कुलवंत सिंह किसान को विशाल कुमार खाद देने आया था। इस दौरान जब किसान ने खाद की चेकिंग करवाई तो खेती बाड़ी विभाग ने खाद को डुप्लीकेट बताया ओर खेती बाड़ी विभाग की शिकायत पर उनकी टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज मनयोग अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया। पुलिस ने कहा कि रिमांड के दौरान आरोपियों डुप्लीकेट खाद को लेकर जांच की जाएंगी कि उक्त आरोपी किस फैक्ट्री से यह खाद लेकर आए थे और इस मामले में ओर कौन-कौन लोग शामिल है।