मोगा। जिले से एक सड़क हादसा का मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा है कि शहर मेहना के पास आई 20 कार व स्विफ्ट कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे आई 20 कार में सवार 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया। जिनका इलाज किया जा रहा है।
वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट कार एएस आई की बताई जा रही। जिससे थाने में पानी पिलाने वाला करिंदा चला रहा था। आई 20 कार में सवार होकर परिवार मुक्तसर से जगराओं जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ है।