मोगाः जिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी गांव रामूवाला कला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआरआई नंबर 8 थाना मेहना में धारा 420.465.468 आई पी सी 27.54.59 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरविंदर सिंह ने साल 2024 में अपने गलत दस्तावेज देकर असलहा लाइसेंस बनवाया था और उस लाइसेंस पर एक पिस्टल 45 बोर ओर एक रायफल 30 बोर भी चढ़वा ली थी।
जैसे ही गलत डॉक्यूमेंट देने की भनक पुलिस को लगी तो उनकी टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर आरोपी की रायफल ओर पिस्टल जब्त कर ली। जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी पर पहले से 4 मामले दर्ज है। आरोपी को आज मानयोग अदालत में पेश किया गया जहां उसका एक दिन का रिमांड हासिल किया है ओर पुलिस ने अगली करवाई शुरू कर दी है।