मोगा। जिला पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ मोगा के अलग-अलग मेडिकल स्टोरों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान शहर के मेडिकल स्टोरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। जहां अनियमितताएं पाए जाने पर Advanced Medicos नामक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए 5185 पाबंदीसुधा कैप्सूल बरामद किये हैं। इस मामले में मेडिकल स्टोर के मालिक राजन पुत्र अश्वनी कुमार खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने मामले में अगली करवाई शुरू कर दिया।
डीएसपी डी नवदीप सिंह ने बताया कि शहर में कई मेडिकल स्टोर पर नियमों के विपरीत गतिविधियां पाए जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस और ड्रग्स विभाग ने संयुक्त रूप से छापामारी की।छापामारी में अनियमिताएं पाए जाने के बाद ड्रग्स विभाग ने कार्रवाई की है।