पंचकूला। शहर में इन दिनों इन्वर्टर व बाइक चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। चोर दिन में ही घरों में घुसकर बैटरी चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला पंचकूला के सेक्टर 5 के एमडीसी में आया है। जहां नरेंद्र सिंह बताया कि वह एमडीसी की सब्जी मंडी में सब्जी लेने गया था। और जैसी वह सब्जी लेकर वापस आया तो उसकी मौके से एक्टिवा गायब थी। वहीं सेक्टर 15 के निवासी अजीत सिंह ने बताया कि वह सेक्टर 5 के मेला ग्राउंड में मेला देखने गया था। और जैसे ही वापस आया तो वहां से उसकी एक्टिवा गायब थी। तभी उसने सेक्टर 5 की पुलिस स्टेशन में कंप्लेट दी पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया।
वहीं, पंचकूला के सेक्टर 4 के रहने वाली सुलक्षणा ने बताया कि उसके घर के अंदर से इनवर्टर बैटरी चोरी करके चोर फरार हो गए। और जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। महिला भी उन चोरों के पीछे डंडा लेकर भाग पर कर गई। पर मौके से चोर फरार हो गए। तभी सेक्टर 2 के चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।