![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोगाः जिले के मेहना क्षेत्र में 2 पक्षों में विवाद होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रोली रोड पर स्थित जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में झड़प हुई है। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा गोलियां चलाई गई। घटना को लेकर अमित कुमार पक्ष ने आरोप लगाया है कि निर्मल सिंह उनके एक एनआरआई की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि जब वह मेहना थाना में जा रहे थे कि उन्होंने रस्ते में देखा कि निर्मल सिंह ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की ओर जब वह अपने पिता के साथ अपने एन आरआई दोस्त की जमीन देखने गए तो उनकी कार पर गोलियां चला दी ओर उनकी कार का दरवाजा खोलकर उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।
उनके पास एनआरआई की जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी है जो इसका रख-रखाव करने की है। निर्मल सिंह का इस जमीन का 4 कनाल का हिस्सा है, जिसका हाईकोर्ट से स्टे भी मिला हुआ है। झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी रमनदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। झगड़े में निर्मल सिंह घायल हो गए। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अमित कुमार ने बताया कि वह अपने पिता के साथ थाना मेहना में जा रहे थे कि रास्ते में रौली रोड पर उनके एक एन आर आई की जमीन पर कब्जे की नियत से निर्मल सिंह खड़ा था और वह वहां गए ओर उन्होंने आरोप लगाया कि वह अपनी कार में बैठे थे कि निर्मल सिंह पक्ष की ओर से उन पर दो गोलियां चलाई गई उनकी कार के दरवाजे खुले थे और उन्होंने अपने पिता सहित बाहर कूद कर अपनी जान बचाई निर्मल सिंह जमीन पर कब्जा करने की आड़ है यह जमीन एन आर आई की है ओर जिसकी हमारे पास इसकी रख रखाव की पावर ऑफ अटॉर्नी है हम थाना में जा रहे थे कि रस्ते में हमने देखा कि जमीन की दीवार तोड़ी हुई थी
दूसरी ओर निर्मल सिंह के भतीजे ने आरोप लगाया कि अमित कुमार के साथ 15 से 20 लोग थे। इन्होंने हमारी लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन कर हम पर हमला किया और हमारी गाड़ी तोड़ी। उनका कहना है कि हमने कोई गोली नहीं चलाई, बल्कि हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। निर्मल सिंह के भतीजे अवतार ने कहा कि हमारा एनआरआई की जमीन के साथ कोई लेना-देना नहीं है, हमारे पास हाईकोर्ट के आदेश है ओर प्रशासन ने हमें कब्जा दिलाया है। हम पर इन लोगों ने हमला किया हमने पहले भी सूचना थाना में दी थी कि हम पर हमला हो सकता है, वहीं आज इन लोगों ने मेरे चाचा को गहरी चोट मारी हमने भाग कर जान बचाई हमारी रिवॉल्वर भी जो लाइसेंसी है।
मौके पर पहुंचे डीएसपी रमन दीप सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे है। करीब चार कनाल जमीन का विवाद है ओर इस जमीन का कोर्ट में केस भी चल रहा है।गोली चली है इसकी जांच की जा रही है। दोनों पक्षो की गाड़ियां भी टूटी हुई है उसकी भी जांच की जा रही है। रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया गया है जो भी बनती कारवाई होगी वह की जाएगी।