मोगाः 15 दिन पहले एक शादी समारोह में फिरोजपुर में दुल्हन को गोली मारने का मामला सामने आया था। यह मामला काफी चर्चा का विषय बना रहा। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि थाना कोट इसे खां के अधीन एक गांव में शादी समारोह में जागो के दौरान युवकों द्वारा 12 बोर की बंदूक से फायरिंग करने की घटना चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, वायरल हो रही वीडियो में डीजे पर चल रहे गीतों के दौरान नौजवानों द्वारा बंदूके कंधों पर लटकाई हुई है।
वहीं दूसरी वायरल वीडियो में ढेर सारे खोल दिखाए गए है। बताया जा रहा है कि वायरल हो रही यह वीडियो पुलिस के पास पहुंच गया है, लेकिन मामला कथित तौर पर सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के कारण पुलिस कार्रवाई को लेकर कुछ बयान नहीं दे रही। यह मामला पुलिस चौकी बलखंडी के अंतर्गत का है। दरअसल, कोट ईसे खां के थाना प्रमुख ने बताया कि एक दिन पहले ही उन्होंने थानेदार का पद संभाला हैं।
चौकी प्रभारी बूटा सिंह ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह वीडियो बलखंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में 17 नवंबर को एक शादी समारोह के दौरान गोलियां चलने का है। हाल ही में फिरोजपुर में शादी में गोलियां चलने के मामले को लेकर सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दुख प्रगट किया था, लेकिन पंजाब में गोलियां चलने के मामले बढ़ना चिंता का विषय बनने लगे है।